सैनिकों के कल्याण हेतु बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से लाभान्वित करने का पूर्ण प्रयास होगा : डीएम

न्यूज विज़न। बक्सर
बुधवार को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला कार्यालय परिसर में देश का 77वाँ सेना दिवस समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह ने किया एवं संचालन मशहूर मंच उद्घोषक जयप्रकाश जिद्दी और अवधेश मास्टर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष द्वारा झंडातोलन के बाद राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। तत्पश्चात 30 बिहार एनसीसी बटालियन के कैडिट द्वारा रंगारंग प्रोग्राम का प्रस्तुत किया गया। जिसमें भारतीय संस्कृती को पेश किया गया मुख्य रूप से देश भक्ति कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र रहा। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल तथा लेफ्टिनेंट जनरल एवीएसएम,यू वाई एस एम, एवीएस एस के सिंह रहे।

 

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कर्नल डी एन सिंह ओसी ईसीएचएस, कर्नल एन एन सिंह, कर्नल राणा प्रताप भोजपुर जिला अध्यक्ष, डॉ0 सुधीर सिंह अध्यक्ष रेल यात्री कल्याण समिति, डॉ0 वी के सिंह डायरेक्टर वी के ग्लोबल हॉस्पिटल, बलिया उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह रोहतास अध्यक्ष मुखराम राय उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि प्रशाशन और संघ के बीच में सकारात्मक संबंध होनी चाहिए। सैनिकों के कल्याण हेतु बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से लाभान्वित करने का आश्वासन दिया। जहां तक सैनिकों के लिए भूमि की बात है तो इसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा। उन्होंने वीर नारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए। जनरल एस के सिंह ने वीर नारियों को सम्मानित करते हुए सैनिकों से कहा कि सेना में सेवा के उपरांत अब गांव और शहर का सैनिकों का सेवा करेंगे। वहीं अध्यक्ष के आग्रह पर उन्होंने कहा कि एक हॉस्पिटल को इंपैनल करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

 

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में डॉ0 सुधीर सिंह, डॉ0 वी के सिंह, कर्नल राणा प्रताप के अलावे सभी जिलाध्यक्ष भी शामिल रहे। समारोह में आने वाले सभी अतिथियों को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और जिला के सभी पूर्व सैनिकों को और वीर नारियों को अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया । अंत में प्रतिभागियों को भी मेडल से सम्मानित किया गया। कई पूर्व सैनिक और वीर नारियों के पेंशन तथा एरियर दिलाने वाले पेंशन डायरेक्टर राजबली सिंह यादव को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *