बीआरएन बक्सर। धनसोई बाजार में शनिवार की देर शाम पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के नेता शामिल हुए।कैंडल मार्च का नेतृत्व राजपुर विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के विधायक विश्वनाथ राम ने तथा संचालन कांग्रेस पार्टी के राजपुर प्रखंड अध्यक्ष शाबिर हाशमी ने किया। कार्यक्रम में समहुता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फैज अली उर्फ राहुल, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष कमल पाठक, वैभव यादव, सोनू सुप्रिया, धर्मेन्द्र चौधरी, सुशील कुमार, हरेन्द्र राम, दीपक कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल रहे। कैंडल मार्च धनसोई चांदनी चौक से शुरू होकर धनसोई बाजार स्थित जन सामुदायिक भवन के पास सम्पन्न हुआ। इस दौरान आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। मौके पर मौजूद विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि पहलगाम हमला में मारे गए लोंगो को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब पाकिस्तान व पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों पर करारा प्रहार होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम सभी एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, यह भारत सरकार से मांग करता हूं। इस हमले से भारत के हर देशवासी काफी दुखी है।
पहलगाम हमले के विरोध में धनसोई में निकाला कैंडल मार्च…
