कोर्ट परिसर में अब लिफ्ट से होगा न्याय की ओर सफर आसान

दिव्यांग, वरिष्ठ अधिवक्ता और आम नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत                                                बक्सर खबर। व्यवहार न्यायालय परिसर में न्याय की राह अब और आसान होने जा रही है। मंगलवार को कोर्ट भवन में लिफ्ट निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया गया, जिससे दिव्यांगजन, वरिष्ठ अधिवक्ता और पक्षकारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह उपस्थित रहे।उनके साथ न्यायाधीश मनोज कुमार, उदय प्रताप सिंह, सुदेश श्रीवास्तव, देवराज और रंजना दुबे भी मौजूद थे। विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर लिफ्ट निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

भूमि पूजन में शामिल अधिवक्ता व न्यायलय कर्मी

इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, सचिन बिंदेश्वरी पांडेय सहित कई अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मियों की उपस्थिति रही। जिला जज ने कहा, “अब तक लिफ्ट की सुविधा न होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने में कठिनाई होती थी। लिफ्ट चालू होने के बाद कोर्ट परिसर अधिक समावेशी और सुगम बनेगा।” मौके पर अधिवक्ता कृपा राय, संतोष दुबे, पिंटू सिन्हा, परमेश्वर सिंह, जितेंद्र कुमार, लक्ष्मण पांडे सहित न्यायालय के कई कर्मचारी राजीव कुमार, संजय कुमार, मिश्रा जी व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *