-पुलिस की नजर में मामला संदिग्ध, भूमि विवाद है कारण
बक्सर खबर। औद्योगिक थाना के पड़री गांव में रविवार की रात कुछ लोगों ने गोली चलाई। उनकी मनसा रवि कुमार को निशाना बनाने की थी। लेकिन, वे अपने घर में छिपे रहे। हालांकि जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली। वह मौके पर पहुंची। लेकिन, वे अपने घर से बाहर नहीं आए। आज सोमवार को पुलिस के पास पहुंचे और गोली का हिस्सा दिखाकर अपने ही गांव के नरेश यादव व राहुल यादव पर आरोप लगाए। पूछने पर औद्योगिक थाने की पुलिस ने कहा यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। क्योंकि यहां भूमि विवाद को लेकर पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी है।
एक तरफ यादव परिवार है दूसरी तरफ कुशवाहा परिवार। हाल ही में खेत पर 107 लगाने की शिकायत मिली। पुलिस जांच कर रही थी कि 80 हजार रुपये लूटने की बात सामने आ गई। और अंतत: रविवार की रात गोली चलने की शिकायत सामने आ गई। घटना की रात मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से कुछ नहीं मिला। लेकिन, अगले दिन आरोपी पक्ष ने गोली का अगला हिस्सा पुलिस के सामने रखा और कहा दीवार में गोली लगी थी। जिन्हें आरोपी बनाया गया है। उन लोगों को थाने बुलाया गया था। लेकिन, उन लोगों ने जो साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। उससे यह ज्ञात होता है, वे रात के वक्त अपने घर से बाहर नहीं निकले। वैसे पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।