सोलह सालों चली आ रही परंपरा … इंटरमीडिएट की परीक्षा मे भाग लेने जा रहे राज कोचिंग के विद्यार्थियों ने पुरस्कार के साथ साथ लिया लजीज व्यंजनों का स्वाद…! 

शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाॅ एडी उपाध्याय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ श्रुति उपाध्याय, महर्षि विश्वामित्र सेवा संस्थान के शाहाबाद संयोजक रविराज जी, हरिशंकर दुबे और आईमास कंप्यूटर एडुकेशन के निदेशक राजीव कुमार ओझा रहे मुख्य अतिथी

डाॅ श्रुति उपाध्याय ने बच्चों को परीक्षा पूर्व स्ट्रेस से बचकर पढे पाठों को दुहराते रहने की दी सलाह ! 

डाॅ ए.डी उपाध्याय ने विद्यार्थी जीवन के अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बच्चों की दी उपयोगी टिप्स 

सोलह सालों की इस परंपरा का बच्चों को रहता है बेसब्री से इंतजार! 

बीआरएन बक्सर। पचहत्तर प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले इंटरमीडिएट के तीस विद्यार्थियों को राज कोचिंग के द्वारा एक रेस्टोरेंट मे लजीज व्यंजनों को खिलाकर उनके मनोबल को बढाने का प्रयास किया गया । कोचिंग के निदेशक राजेश कुमार चौबे ने बताया कि कोचिंग से इस वर्ष आठ सौ विद्यार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा मे शामिल होने जा रहे हैं । पिछले सोलह वर्षों से चली आ रही पंरपरा के अनुसार बिहार बोर्ड द्वारा एक फरवरी से शुरू होने जा रही परीक्षा से पूर्व कोचिंग मे उसी पैटर्न पर सख्ती के साथ परीक्षा ली गयी । इसमे पचहत्तर फीसदी अंक प्राप्त करने वाले करीब तीस छात्र- छात्राओं को रविवार को स्थानीय रेस्टोरेंट मे ले जाकर पुरस्कृत किया गया । पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थी निदेशक राजेश कुमार चौबे के साथ बैठकर लंच किये। इस पल का इंतजार बच्चों को हर वर्ष रहता है। पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों मे कृष कुमार यादव,रागिनी वर्मा, रूचि पांडेय , सपना कुमारी, सौरभ पांडेय, रानी कुमारी , नंदिनी कुमारी, विश्वजीत कुमार, अंशिका कुमारी, प्रियांशु कुमार ठाकुर, रिया सिंह , अमन यादव , वंदना कुमारी, आरती राय,संजना कुमारी , प्रिया वर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, अंकित कुमार, एहसान अहमद, रौशन यादव , धर्मेंद्र यादव, प्रिती कुमारी, प्रिया सिंह, प्रीतमकुमार, प्रिया सिंह,शिवानी ओझा, निकेश यादव, अमित कुमार, रौशन गुप्ता, आदि मुख्य हैं।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथी शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाॅ एडी उपाध्याय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ श्रुति उपाध्याय, महर्षि विश्वामित्र सेवा संस्थान के शाहाबाद संयोजक रविराज जी, हरिशंकर दुबे और आईमास कंप्यूटर एडुकेशन के निदेशक राजीव कुमार ओझा ने बच्चों को स्ट्रेस से बचने और उन्मुक्त होकर पिछले पढें अध्यायों का बार बार स्व अध्ययन करने की सलाह दी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे कोचिंग के शिक्षक राजीव तिवारी , अजय पांडेय, अनिल गुप्ता, अरविंद वर्मा, ब्रजेश कुमार, रामू कुमार, गुलाम हसनैन, मनीष कुमार, आदि का प्रमुख योगदान रहा ।

डाॅ ए.डी उपाध्याय ने विद्यार्थी जीवन के अपने अनुभवों को शेयर करते  हुए कहा की अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए सबसे जारी जरूरी है अनुशासन। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए एक अनुशासित टाइम टेबल को बनायें और उसे पूर्ण अनुशासन के साथ फॉलो करें। 

वहीं नेत्र विशेषज्ञ डाॅ श्रुति उपाध्याय ने कहा की परीक्षा के दौरान समय को मैनेज करने के लिए छात्रों को पढ़ाई के लिए टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिए। स्ट्रेस से बचे और तैयारी के दौरान अच्छी नींद जरूर लें।  इससे आप रिफ्रेश महसूस करेंगे। साथ ही आपका पढ़ने में मन भी लगेगा। अगर आप रात में अच्छी नींद नहीं लेंगे तो पूरा दिन तैयारी में मन नहीं लगेगा।

वहीं शाहाबाद संयोजक रविराज ने के कहा की अपनी लगन व मेहनत के दम पर आप टाॅप थर्टी मे  चयनित हुए हैं। आशा है  कि आपलोग इंटरमीडिएट परीक्षा मे राज्य स्तर पर बेहतर करेंगे और राजकोचिंग का नाम रौशन करेंगे। आईमास कंप्यूटर एडुकेशन के निदेशक राजीव कुमार ओझा ने कहा की रिवीजन अंतिम चरण है। रिवीजन करते रहे। 

राज कोचिंग के निदेशक ने कहा की पिछले सोलह सालों से इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को रेस्टोरेंट मे ले जाकर पुरस्कृत करने और परीक्षा पूर्व उनके मनोबल को बढाने का कार्य कोचिंग परिवार के द्वारा किया जाता रहा है। इसी परंपरा का आज आप हिस्सा बने हैं। सही मायने इस परंपरा का उद्देश्य उस समय पूरा होगा जब आप इंटरमीडिएट की परीक्षा मे राज्य स्तर पर अपना स्थान बनाने मे सफल होते है। राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले को आगे की पढ़ाई हेतु पंद्रह हजार रूपये कोचिंग के तरफ से दिया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *