डीएम ने यातायात नियमों को पालन करने की अपील की बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा माह के तहत यह रथ जिला मुख्यालय से सभी अनुमंडलों और प्रखंडों में घूमकर आमजन को यातायात नियमों जैसे सीट बेल्ट, हेलमेट के उपयोग और अन्य सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करेगा।
इस दौरान जागरूकता रैली, प्रशिक्षण, क्विज, ट्रैफिक गेम, स्वास्थ्य जांच शिविर और सीपीआर प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से यातायात नियमों को पालन करने की अपील की।