न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप सामाजिक कार्यकर्ता सह जमीन कारोबारी इंदुशेखर प्रसाद सिंह उर्फ गुड्डू जी के निधन पर जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यशोधक शिव प्रसाद सिंह ने कहा कि इन्दु शेखर प्रसाद सिंह उर्फ गुड्डू भैया ने हमेशा गरीब गुरूबो के मदद किया करते थे। वे सभी धर्मों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी मदद करते थे। समाज सेवी के रूप में हमेशा बक्सर जिला वासियों द्वारा याद किये जायेंगे।
इस शोक सभा में जिला के सम्मानित नेता बबन सिंह, निर्मल सिंह कुशवाहा, दीनानाथ ठाकुर, मोहन चौधरी, सिद्धेश्वर प्रसाद भोजपुरिया जी, धीरेंद्र प्रताप, हिटलर सिंह वार्ड पार्षद, राधेश्याम यादव, विजय, अजय सिंह पूर्व मुखिया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।