न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामरेखा घाट के पूर्वी छोर पर बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक का शव मिला मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गयी, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी। जिसके पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा नगर थाना पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर नगर थानाध्यक्ष एफएसएल की टीम के साथ पहुंच जांच आरम्भ कर दिया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसाफिर गंज निवासी बबन राय के पुत्र नवीन कुमार राय बुधवार की देर शाम कहीं पार्टी में जाने की बात घर से निकले थे जो देर रात लगभग दस बजे तक घर नहीं पहुंचे जिसके बाद परिजन फोन करने लगे लेकिन दो तीन रिंग होने के बाद मोबाइल बंद हो गया था। वही सुबह अज्ञात शव मिलने की जानकारी पर मृतक नवीन कुमार राय के भाई राकेश कुमार राय ने रामरेखा पहुंच पहचान किये। वहीं उन्होंने बताया की कल शाम से ही घर से निकला था और आज शव मिला है नवीन एक शादीशुदा युवक है और एक पुत्र भी है।
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस के साथ डीएसपी धीरज कुमार भी एफएसएल टीम के साथ पहुंचे और टीम द्वारा जांच आरम्भ कर दिया गया। मामले में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक लग रहा है। वैसे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।