न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की नववर्ष 2025 का मिलन समारोह सह मैत्री भोज का आयोजन बक्सर जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर की अध्यक्षता में शहर के केंद्रीय कारा स्थित सिपाही घाट पर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
समारोह में सर्वप्रथम वर्ष 2025-2027 के परिचय पत्र नवीनीकरण पर चर्चा किया गया साथ ही पत्रकार साथियों द्वारा फॉर्म भरकर फोटो के साथ यूनियन के कोषाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर के पास जमा किया गया। इस मौके पर डॉ शशांक शेखर ने कहा संघ की पहली प्राथमिकता पत्रकार मित्रों के साथ किसी मामलों में खड़ा रहना है। ऐसे में आये दिनों प्रायः देखा जाता है कि पत्रकारों मित्रों को प्रशासन या अन्य लोगों द्वारा राजनीतिक शिकार बनाते हैं। इसके लिए संघ पत्रकार मित्रों के साथ तन मन और धन के साथ खड़ा रहना है। इस मौके पर मनोज सिंह, शुभनारायण पाठक, मृत्युंजय सिंह, कुंदन कुमार ओझा, जयमंगल पांडेय, अलोक कुमार, बासुकी पांडेय, गुलशन सिंह, अरविन्द तिवारी, पंकज कमल, शंकर पांडेय, राहुल सिंह, चंद्रकांत निराला, मनोज कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।