नगर परिषद कार्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम, चेयरमैन कमरुननिशा ने फहराया तिरंगा

बक्सर खबर। नगर परिषद कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। नगर परिषद चेयरमैन कमरुननिशा ने तिरंगा फहराकर इस विशेष दिन की शुरुआत की। समारोह के दौरान उन्होंने नगर परिषद द्वारा शहर के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि शहर के 42 वार्डों के समग्र विकास के लिए सैकड़ों योजनाएं लागू की गई हैं।

शहर में लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, नाले और सड़क निर्माण जैसे कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में नगर परिषद ईओ आशुतोष कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षदों सहित शहर के प्रतिष्ठित लोग, जैसे शिवजी खेमका, दौलतचंद गुप्ता, डॉ. श्रवण तिवारी, ओमजी यादव, रमेश गुप्ता, जय तिवारी, दीपक सिंह, इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह और डब्बू गुप्ता शामिल हुए। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन न केवल देशभक्ति का प्रतीक था, बल्कि शहर के विकास के प्रति नगर परिषद की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *