बक्सर खबर। डुमरांव थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के मामले में डुमरांव स्पथि ल के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्टल बरामद की। थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए एकत्रित हुए हैं। त्वरित छापेमारी के दौरान दोनों युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए युवकों की पहचान डुमरांव के दक्षिण टोला निवासी अनिल कुमार और बगेन थाना क्षेत्र के एकरासी निवासी नंदलाल शाह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक लंबे समय से हथियार तस्करी में लिप्त थे। उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है।