न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को ग्लोबल विजडम स्कूल नियर रेलवे क्रासिंग ईटाढी रोड के परिसर में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक प्रकाश पांडेय और प्रधानाचार्य निशा राय मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में परेड का आयोजन कराया गया जिसमें बच्चों के द्वारा अतुलनीय प्रस्तुती दिखाई। इस गणतंत्र दिवस पर बच्चों के द्वारा भाषण, कविता, राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में निर्देशक प्रकाश पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस और संविधान दिवस के बारे में बच्चों को मार्गदर्शन कराया। ग्लोबल विजडम स्कूल के तरफ से हमारे विद्यालय के शिक्षक शिव दुबे को सम्मानित किया जो कंचनजंगा के शिखर पर चढ़ाई किया था। इस कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया गया।