न्यूज विजन। बक्सर
जिले के डुमरांव पुलिस को बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब हथियारों की खरीद बिक्री करने वाले दो युवको को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों के पास एक देसी पिस्टल बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया।
डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो युवक हथियार की खरीद बिक्री करने जा रहे है। सूचना मिलते ही डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी किया गया। डुमरांव टेढ़की पुल के समीप से बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा गया। उनके पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया। इस दौरान डुमरांव दक्षिण टोला ठठेरी मोहल्ले के बलदेव प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार साह और बगेन गोला थाना क्षेत्र के एकरासी गांव के स्व भगवान साह के पुत्र नंदलाल साह को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक बाइक और एक मोबाइल भी जब्त किया गया। छापेमारी टीम में एसआई मतेन्द्र कुमार, डीआईयू के सिपाही रमेश कुमार सिंह, जैकी कुमार, शिवरतन राम थे।