दो हजार पदों पर बहाली हेतु आईटीआई परिसर में बुधवार को लगेगा मेगा नियोजन मेला

बक्सर खबर। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय के तत्वावधान में कल बुधवार को शहर के आईटीआई परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में मेगा नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा।

मेले में 25 से अधिक निजी कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें 2000 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं। प्रतिभागी कंपनियों में Zomato, LIC, ICICI Prudential, Welspun India, Delhivery, G4S Security आदि शामिल हैं। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी। मेले में स्वरोजगार व कौशल प्रशिक्षण की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा व फोटो के साथ जिला नियोजनालय में निबंधन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9661920182 पर संपर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *