हथियार के साथ पोल्ट्री फार्म में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

– एसपी ने पत्रकार वार्ता में कहा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान
बक्सर खबर। पुलिस ने ऐसे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने राजपुर थाना के तियरा में स्थित पोल्ट्री फार्म में चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपियों का नाम कल्लू कुमार पिता छठू राजभर, राधेकृष्ण कुमार पिता सर्वजीत राजभर, अशोक कुमार पिता शैलेश राजभर व सरोज कुमार पिता कमलेश राम हैं। यह सभी राजपुर थाना के सैकुआ गांव के रहने वाले हैं। यह जानकारी मंगलवार को पत्रकार वार्ता में एसपी शुभम आर्य ने दी। उन्होंने बताया इनके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस, कुछ पंखे व समरसिबल बरामद हुआ है।

पूछताछ में इन लोगों ने अपना आरोप भी स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को रामजी राम के पोल्ट्री फार्म में चोरी हुई थी। पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान हुई। जिससे यह ज्ञात हुआ कि सैकुआ गांव के रहने वालों ने वहां चोरी की है। पत्रकार वार्ता के दौरान सदर डीएसपी धीरज कुमार, राजपुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार व राजपुर पुलिस टीम मौजूद थी। पीसी के उपरांत चारों को न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *