खबर का बड़ा असर : चौसा-बक्सर व इटाढ़ी धनसोई मार्ग पर नहीं चलेंगे बालू लदे ट्रक

-सदर एसडीएम ने जारी किया निर्देश, आमजन की सुविधा के लिए लिया निर्णय
बक्सर खबर। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया है। अब बक्सर-चौसा, इटाढ़ी-धनसोई-दिनारा मार्ग से होकर बालू लदे ट्रकों का परिचालन नहीं होगा। यह आदेश आज मंगलवार को सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने जारी किए। हम यह नहीं कहते यह बक्सर खबर का परिणाम है। लेकिन, खबरों पर प्रशासन का संज्ञान यह प्रमाणित करता है।

यह खबर का असर व आम जन की समस्या को लेकर प्रशासन का लिया गया सख्त व जरुरी कदम है। ऐसा नहीं है कि इस पथ होकर ट्रक नहीं चलेंगे। लेकिन, यूपी जाने वाले बालू लदे ट्रक अब इन रास्तों से होकर नहीं गुजरेंगे।  जो गोलंबर होते गंगा सेतु के रास्ते बलियां की सीमा में दाखिल होते हैं। क्योंकि इन ट्रकों की लंबी कतार से सड़क मार्ग को भारी नुकसान हो रहा है। आज मंगलवार को जो महाजाम लगा। उससे कई स्कूली बसें जहां-तहां फंसी रहीं। नया बाजार मोड के समीप सुबह से दोपहर तक जाम लगा रहा।

इस वजह से अनेक मरीज सदर अस्पताल नहीं पहुंच पाए। कई एंबुलेंस जहां-तहां जाम में खड़ी रहीं। इस गंभीर मसले को देखते हुए सदर एसडीएम ने जिलाधिकारी से मंत्रणा के उपरांत यह निर्णय लिया है। इस आदेश की प्रति ट्रैफिक पुलिस, पुलिस अधीक्षक व संबंधित थानों को भी दे दी गई है। पत्र में यह भी कहा गया है। अगर बालू लदे ट्रकों को बक्सर गोलंबर होकर यूपी जाना है। तो वे एनएच 922 के रास्ते जाए। इधर से आवाजाही बंद की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *