बीआरएन बक्सर :। धनसोई थाना क्षेत्र के कर्मा गेट के समीप एक कपड़े की दुकान का शटर तोड़ अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के कपड़ो की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार संजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर अपने गांव मोहनी टोला चला गया। अगले दिन मंगलवार को अहले सुबह पड़ोसी दुकानदार द्वारा सूचना मिली कि मेरे दुकान का शटर टूटा हुआ है, तथा दुकान में रखे कीमती कपड़े की चोरी हो गई, वही मौके पर पहुंचे दुकानदार ने दुकान की स्थिति को देख हतप्रभ हो गया। त्वरित पुलिस को सूचित किया गया। जहा पुलिस पहुंच मामले की जांच की गई।
मिली जानकारी के अनुसार कर्मा निवासी संजय सिंह कुशवाहा सोमवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात कुछ अज्ञात चोर शटर तोड़ दुकान में घुस गए। जहा लाये गए कपड़े गठ्ठर और रैक में रखे कीमती कपड़े व दराज में रखे दस हजार लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। इसकी जानकारी मंगलवार सुबह तब मिली, जब कुछ लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा इसकी सूचना दुकानदार को दी गई। जहा पहुंचे दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।वही दुकानदार ने बताया कि इस चोरी की घटना में नगद दस हजार समेत लगभग चार लाख रुपए मूल्य के कपड़े की चोरी हुई है।वही इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है, बहुत ही जल्द चोरी की इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।