समाचार पत्र दिवस पर पत्रकारों का तनिष्क ने किया सम्मान

-29 जनवरी 1780 को छपा था भारत में पहला समाचार पत्र
बक्सर खबर। भारत में पत्रकारिता का इतिहास 245 वर्ष पुराना है। 29 जनवरी 1780 को बंगाल में पहला समाचार पत्र प्रकाशित हुआ। जिसका नाम ‘द बंगाल गजट’ था। इसका प्रकाशन जेम्स आगस्टस ने कराया। इसी तिथि को भारतीय पत्रकारिता प्रथम दिवस माना जाता है। वह दौर कागज कलम की पत्रकारिता का था। इस वजह से इस तिथि को भारतीय समाचार पत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है।

इस इतिहास को जीवंत किया तनिष्क बक्सर ने। शहर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप स्थित शोरूम में संचालकों द्वारा प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न समाचार पत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया। शोरूम के संचालक दीपक पांडेय, अनुराग पांडेय ने सभी को अंगवस्त्र व कलम प्रदान कर नेशनल न्यूज पेपर डे(अंग्रेजी नाम) की शुभकामनाएं दी। तनिष्क के अनुराग पांडेय ने कहा “न्यूजपेपर डे पर हम उन पत्रकारों और प्रकाशकों का आभार व्यक्त करते हैं जो हमें सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रदान करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।

एक सशक्त लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता जरूरी है। आइए, हम समाचार पत्र पढ़ने की आदत बनाए रखें और जागरूक समाज का हिस्सा बनें। इस तस्वीर में आप विभिन्न समाचार पत्र के लोगों को एक साथ देख सकते हैं। अगर खबर में आपकी रुचि है तो यह जान लें। इस अखबार के लगभग 46 वर्ष बाद 30 मई 1826 को पहला हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड प्रकाशित हुआ। जिसकी शुरुआत बंगाल के ही पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने की थी। यह तिथि हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *