न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा पंजीकृत सीनियर डिवीजन के टीमों के बीच नगर के आई.टी.आई. मैदान में सत्र-2024- 25 के लिए आयोजित 20-20 ओवरों के नॉक-आउट प्रतियोगिता के अंतर्गत तीसरे दिन खेले गए मैच में सिंह ब्रदर्स क्रिकेट क्लब की टीम ने जिग जैग एकेडमी को एक रोमांचक मैच में तीन विकेट से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक जिग जैग एकेडमी के कप्तान पंकज वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका निर्णय सफल साबित नहीं हुआ और उनकी पूरी टीम केवल 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिग जैग के कप्तान पंकज वर्मा ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 30 रन का स्कोर किया जबकि अभिषेक ने 16 रन और शाहबाज फरीदी ने 12 रन का सहयोग प्रदान किया। सिंह ब्रदर्स के तरफ से कप्तान अमित ने 11 रन पर 3 विकेट और रविंद्र ने 10 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया। 85 रन का लक्ष्य हासिल करने के क्रम में सिंह ब्रदर्स के 7 विकेट 54 रन पर हीं गिर गए थे, लेकिन कप्तान अमित सिंह 19 रन नाबाद ने, अपने साथी बल्लेबाज अनिकेत 28 रन और हनुमान 15 रन नाबाद के सहयोग से अपनी टीम को तीन विकेट से विजय दिला दी। जिग जैग एकेडमी के तरफ से अभिषेक कुमार ने 9 रन देकर 3 विकेट और शुभम पान्डेय, शाहबाज फरीदी, अक्षय मिश्रा तथा अंकित साहनी ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
मैच में बिहार स्टेट पैनल के अंपायर राजीव कमल मिश्रा ने धर्मेंद्र कुमार पांडे के साथ अंपायरिंग की जबकि स्कोरिंग शशि भूषण सिंह ने किया। नॉक आउट प्रतियोगिता में कल 31 जनवरी का प्रथम मैच वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब और फेमस क्रिकेट क्लब, डुमरांव के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।