शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कुर्मी समाज को विकसित करना एकमात्र उद्देश्य : मंटू पटेल 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

19 फ़रवरी को पटना के मिलर हाइ स्कूल मैदान में छत्रपति शिवजी महाराज जयंती के मौके पर आयोजित कुर्मी एकता रैली को सफल बनाने को लेकर बृहस्पतिवार को रैली आयोजन समिति के संयोजक अमनौर विधायक सह पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने बक्सर जिला के विभिन्न गावों में पहुंच जनसम्पर्क किया एवं अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने के लिए अपील किया।

 

कुर्मी एकता रैली के संयोजक कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने परिसदन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा की कुर्मी समाज का विधानसभा एवं लोकसभा में घटते हुए प्रतिनिधित्व को बढ़ाना एवं अधिक से अधिक युवाओं को भागीदारी सुनिश्चित करना, पटना गंगा पथ स्थित दीघा गोलंबर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना कराना, प्रत्येक जिला मुख्यालय में पटेल छात्रावास का निर्माण, सरदार पटेल महाविद्यालय भभुआ अवस्थित सरदार पटेल छात्रावास का पुनर्निर्माण करना, अपने गौरवशाली इतिहास को युवा साथियों के बीच साझा करते हुए इतिहास के पन्नों में उचित दर्जा दिलाना, वीरचंद पटेल पथ पटना में वीरचंद पटेल की मूर्ति की स्थापना, समाज के प्रत्येक गांव में पुस्तकालय की स्थापना समेत अनेकों मुद्दों को लेकर के रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने पूरे जिले के लोगों को से आग्रह करते हुए कहा कि सामाजिक हित के बहु आयामी कार्यों को पूर्ण करने हेतु एकजुटता में मजबूती के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपनी सामाजिक एकता का परिचय दें एवं समाज में एकता के संदेश को जनजाति तक पहुंचाएं। मौके पर रंजीत कुमार, अंकित कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

वीडियो देखें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *