इस वर्ष पुराने पाठ्यक्रम पर ही होगी इंटरमीडिएट काॅमर्स की परीक्षा – डब्लू पाठक 

बीआरएन बक्सर । कॉमर्स शिक्षक सह आई मास कंप्यूटर के निदेशक डब्लू पाठक ने गुरूवार को धनसोई स्थित संस्थान मे कॉमर्स के परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व महत्वपूर्ण टिप्स दिया। श्री पाठक ने एक फरवरी से शुरु होने वाले बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा मे बैठने जा रहे विद्यार्थियों के बीच परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि 2025 इंटर की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम और पैटर्न पर आधारित होगी। वर्त्तमान समय में सरकार के द्वारा कॉमर्स के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नही किया गया है।

उन्होने आगे बताया कि प्रैक्टिकल वाले विषयों को छोड़कर सभी में 100 अंक के एक अंक स्तरीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछें जायेंगे जिसमें अभ्यर्थियों को सिर्फ 50 प्रश्नों का ही उतर देना होता है।  साथ ही दो अंक स्तरीय तीस लघु प्रश्नों मे से सिर्फ 15 प्रश्नो का उत्तर देना होता है । पांच अंकस्तरीय आठ दीर्घ प्रश्नों मे से किन्ही चार प्रश्नों को हल करना रहता है। प्रैक्टिकल वाले विषयों में प्रश्नों की संख्या कम होगी, क्योंकि 30 अंकों का प्रैक्टिकल होता है। प्रैक्टिकल विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 70 होती है। इसमे 35 प्रश्नों को हल करना होता है। साथ ही लघु प्रश्नों की संख्या 20 होगी जिसमें 10 प्रश्न हल करने होंगे एवं दीर्घ प्रश्न 6 होंगे जिसमें सिर्फ 3 प्रश्न अभ्यर्थियों को हल करना है । परीक्षार्थी को ध्यान रखना चाहिए कि वे उतर -पुस्तिका में ओवरराइटिंग न करें। साथ ही व्हाईटनर का प्रयोग न करें । सम्भवतः अच्छे ढंग से ओएमआर को भरे एवम अपना रौल. नंबर और रौल कोड सही से अंकित करें ।अंत मे श्री पाठक ने सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। लिए संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *