जिले के 30 केंद्रों पर एक फ़रवरी से आरम्भ होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, जूता मोजा पहनकर आना रहेगा वर्जित 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु बृहस्पतिवार को जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग की गई।

इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 आगामी  01 फरवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी तक दो पालियों में संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 5:15 बजे तक संचालित होगी। बक्सर अनुमंडल अंतर्गत कुल 19 परीक्षा केंद्र एवं डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 22499 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षार्थी भीड़ भाड़ से बचने के लिए एवं ससमय अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर लेंगे।

प्रथम पाली में निर्धारित समय 9:30 बजे पूर्वाहन से एक घंटा पूर्व 8:30 बजे से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा तथा परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद कर दिया जाएगा अर्थात 9:30 बजे पूर्वाहन से आधा घंटा पूर्व 9:00 बजे पूर्वाह्न परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। द्वितीय पाली में निर्धारित समय 2:00 बजे अपराह्न से एक घंटा पूर्व 1:00 बजे से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा एवं 2:00 बजे अपराहन से आधा घंटा पूर्व 1:30 बजे अपराह्न में परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित रहेगा। अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की तलाशी दो स्तर पर की जाएगी परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी एवं इसके लिए केंद्र पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर महिला केंद्रधीक्षक एवं महिला वीक्षक होंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच, इरेज़र एवं मैग्नेटिक वॉच पूर्णतया: वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि के दौरान मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *