बापू के पुण्यतिथि पर डॉक्टरों ने कुष्ठ उन्मूलन का लिया संकल्प

जिलें में 13 फरवरी तक जागरूकता रैली का आयोजन                      बक्सर खबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। 30 जनवरी को एंटी लेप्रोसी डे के रूप में मनाते हुए सदर अस्पताल परिसर में कुष्ठ नियंत्रण इकाई द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने कुष्ठ उन्मूलन और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ ली।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने कुष्ठ रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और इसके समय पर इलाज की महत्ता पर प्रकाश डाला। चिकित्सकों ने बताया कि यह रोग संक्रामक जरूर है, लेकिन सही समय पर उपचार से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। सभी उपस्थित चिकित्सकों और कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे समाज में कुष्ठ रोग के प्रति फैली गलत धारणाओं को दूर करेंगे और जरूरतमंदों को सही जानकारी व इलाज उपलब्ध कराएंगे।

पुराने सदर अस्पताल परिसर में कुष्ठ रोग उन्मूलन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल डॉक्टर व अन्य।

इसके बाद अस्पताल परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया। यह रैली 31 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाए जाने वाले कुष्ठ पखवाड़ा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ शालीग्राम पाण्डेय, डॉ विध्याचल, लिपिक अतीत कुमार श्रीवास्तव, शिवाशु राज, आनंद मोहन सहाय, सैय्यद मोहम्मद साहिल, हरेन्द्र कुमार राम, रुद्र प्रताप सिंह सहित जीएनएम और पीआईएम के अन्य कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

जागरुकता रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी, जीएनएम व अन्य।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *