समय से एक घंटा पूर्व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी पहुंचेंगे परीक्षा केंद्र पर …

देर से पहुंचने वाले परीक्षा से होंगे वंचित 

इंटरमीडिएट परीक्षा कल से ..तैयारी हुई पूरी 

बीआरएन बक्सर। एक फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग की गई। इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 एक फरवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी तक दो पालियों में संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 5:15 बजे तक संचालित होगी।

         कुल 22499 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित 

बक्सर अनुमंडल अंतर्गत कुल 19 परीक्षा केंद्र एवं डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 22499 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।सभी परीक्षार्थी भीड़ भाड़ से बचने के लिए एवं ससमय अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर लेंगे।प्रथम पाली में निर्धारित समय 9:30 बजे पूर्वाहन से एक घंटा पूर्व 8:30 बजे से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा तथा परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद कर दिया जाएगा अर्थात 9:30 बजे पूर्वाहन से आधा घंटा पूर्व 9:00 बजे पूर्वाह्न परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। द्वितीय पाली में निर्धारित समय 2:00 बजे अपराह्न से एक घंटा पूर्व 1:00 बजे से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा एवं 2:00 बजे अपराहन से आधा घंटा पूर्व 1:30 बजे अपराह्न में परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जूता मौज पहन कर आना है वर्जित

परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में जूता मौज पहन कर आना सर्वथा वर्जित रहेगा। अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की तलाशी दो स्तर पर की जाएगी परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी एवं इसके लिए केंद्र पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर महिला केंद्रधीक्षक एवं महिला वीक्षक होंगे।परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच, इरेज़र एवं मैग्नेटिक वॉच पूर्णत: वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि के दौरान मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा।केंद्रधीक्षक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्ति सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को परीक्षा से पूर्व ही परिचय पत्र निर्गत करेंगे एवं स्पष्ट निर्देश देंगे की सभी शिक्षक/कर्मी परीक्षा अवधि में परिचय पत्र अपने साथ रखेंगे एवं निरीक्षण के क्रम में प्रस्तुत करेंगे। परीक्षा अवधि में यदि कोई शिक्षक एवं कर्मी परिचय पत्र के बगैर पाए जाते हैं तो उनके विरोध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

एक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी 

परीक्षा कक्ष/हाल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। परीक्षा आयोजन हेतु किसी परीक्षा केंद्र पर आवश्यकतानुसार यदि बेंच डेस्क की कमी होती है तो संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसकी समुचित व्यवस्था अन्य विद्यालयों से की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर इसका पर्यवेक्षण करेंगे।प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी प्रत्येक परीक्षा हॉल/कमरा में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे।बक्सर अनुमंडल के लिए 4 एवं डुमराव अनुमंडल में 02 जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो अपने आवंटित जोन में निरंतर भ्रमणशील रहेंगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर सभी केंद्रधीक्षक से प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे की जिसमें छात्र-छात्रा के लिए पेयजल, शौचालय एवं रोशनी आदि की व्यवस्था समुचित ढंग से कर ली गई है।केंद्रधीक्षक प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थान पर फ्लैक्स बोर्ड/पोस्टर पर “आप सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में है” परीक्षा केंद्रों पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे।परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में शशांक सिंह, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर रहेंगे। सभी परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो तथा परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम/विधि व्यवस्था उत्पन्न न हो इसे अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर सुनिश्चित करेंगे।जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर एवं डुमरांव थाना में चालू हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 परीक्षा के दौरान बक्सर जिले के बक्सर शहर एवं डुमरांव अंतर्गत परीक्षा केंद्र क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके।अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति ससमय सुनिश्चित कराएंगे। सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने सम्बद्ध केंद्र पर 7:00 बजे पूर्वाहन में पहुंच जाएंगे।अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव अपने-अपने अनुमंडल में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों पर कदाचार अपनाने वालों के विरुद्ध बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत अभियोजन की कार्रवाई करेंगे।अनुमंडल दंडाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।फोटो स्टेट दुकानों (विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों के समीप) पर परीक्षा अवधि में विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे।सभी प्रतिनियुक्ति जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा तिथि को भ्रमणशील रहते हुए आवंटित परीक्षा केंद्र का परीक्षा का संचालन, स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा तिथि को सदर अस्पताल बक्सर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव में एक एंबुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे।पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखेंगे। आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे।इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु 61 स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, 09 प्रश्न पत्र वितरण सह गश्ती दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, 06 जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं 02 सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *