न्यूज़ विज़न। बक्सर
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में त्रिवेणी स्नान के दौरान मची भगदड़ में दिवंगत श्रद्धालुओं को बक्सर स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा के द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया था। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत श्रद्धालुओं को अपनी श्रद्धांजलि दी।
डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि प्रयागराज जी में मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ स्नान के समय हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। भगवान पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें घायल श्रद्धालुओं को जल्द स्वास्थ्य होने का कामना करता हूं। ज्ञात हो कि डॉक्टर मिश्रा भी सनातन बोर्ड स्थापना पदयात्रा एवं महाकुंभ स्नान को लेकर बक्सर से मोक्षराज प्रयाग जाने वाले थे परंतु महाकुंभ में त्रासदी के बाद कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। मौके पर के०के० मिश्रा, दिनेश मिश्रा, जयशंकर यादव, अश्विनी ओझा, रंजीत कुमार, विष्णु शंकर ठाकुर, सतेंद्र तिवारी, दिनेश मिश्रा, गोविंद शुक्ला सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।