कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 15 वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर का 15 वाँ वार्षिकोत्सव कथकौली कैम्पस में धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एडीएम कुमारी अनुपम सिंह, कैम्ब्रिज ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. मोहन चौबे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में एक्जीक्यूटिव प्राचार्य बी. एस. राव, प्राचार्य एम० के० चौबे, उप-प्राचार्या  रीता सिंह, उप-प्राचार्य- द्वय कृष्णकांत ओझा एवं धर्मवीर दुबे की सहभागिता रही। मुख्य अतिथियों डीएम एवं एडीएम को विद्यालय – निदेशक डॉ. मोहन चौबे द्वारा पुष्प-गुच्छ, शॉल, स्मृति-चिह्न एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। आगत सभी अतिथियों को भी शॉल एवं स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरा पंडाल अतिथियों अभिभावकों एवं बच्चों से खचाखच भरा हुआ था।

 

स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएम अंशुल अग्रवाल ने बच्चों को अपनी क्षमता की पहचान अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की सलाह दी साथ ही बच्चों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आपके पास असीमित संभावनाएं हैं बस अन्वेषण करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि कुमारी अनुपम सिंह ने स्कूली शिक्षा में नैतिकता विषय को सम्मिलित करने पर जोर दिया ताकि आगे चलकर यह बच्चे नैतिक मूल्य आधारित व्यक्तित्व का विकास कर सके।।

 

इस अवसर पर कैम्ब्रीज स्कूल चौसा के निदेशक संजीव चौबे, इटाढ़ी के निदेशक राजीव चौबे, डुमरांव के प्राचार्य राजीव प्रधान शिक्षकों सहित नंद ‌कुमार तिवारी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ०पी०के० पाण्डेय, बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह, बिहार सेंट्रल स्कूल के सचिव सरोज सिंह, वरीयअधिवक्ता परशुराम पाठक, राजेन्द्र तिवारी, रामप्रसन्न द्विवेदी, अली इमाम, सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह, मुन्ना पाण्डेय, राजनैतिक कार्यकर्त्ता अमित पाण्डेय, डॉ. बिमलेश राय,अभय राय, प्राइवेट स्कूल एसोशिएसन के अजय मिश्रा समेत काफी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे।

समारोह में बच्चों ने इस अवसर पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में सरस्वती- वंदना, पंजाबी नृत्य, जन जातीय नृत्य, गरबा, राजस्थानी नृत्य, शिव तांडव, धुनुची नृत्य, भक्ति संगीत नृत्य, एकलव्य कथा, रामायण, माँ वैष्णवी की कहानी, फ्यूजन सांग्स ऑफ कश्मीर, शिव मंथन जैसे दर्जनों आकर्षक एवं मंत्रमुग्ध कर देनेवाले कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। विभिन्न कार्यक्रमों को तैयार करने में नृत्य-शिक्षक राजेश कुमार, रिया बोस, श्रुति सिन्हा, संगीता मिश्रा, अलका, कनक श्रीवास्तव, सुप्रिया सिंह, अनुराधा पोद्दार, रेखा चौबे, कृति राय, जूही राय, अश्विनी शर्मा, निखिल कुमार, संगीतशिक्षक राजेन्द्र पाण्डेय, सोनाली, शिखा, सोनम, नेहा उपाध्याय, आस्था कुमारी, क्षमा, प्रेरणा,सुष्मिता, अंजू आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।प्रतिभागियों में श्रेया, सुप्रिया, श्वेतांगी, जागृति, आराध्या, नेहा, सोनम, शिवम, सत्यम, उत्कर्ष,अनुराधा, जूही इत्यादि प्रमुख रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। मंच-संचालन रीता सिंह, रवि पाण्डेय एवं शशिकान्त ओझा द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति के साथ ओजपूर्ण वाणी में किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य धर्मवीर दुबे द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *