न्यूज़ विज़न। बक्सर
सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड, सिविल लाइन्स में आयोजित कक्षा नवम की बहनों द्वारा कक्षा दशम के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में बहनों को परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के गुर बताने के कर्म में भोजपुर विभाग के विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार ने अनुशासन को सफलता का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन का गहना होता है अनुशासन और इसे धारण कर हीं सफलता की बुलंदियों को छुआ जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा की यह विद्यालय से विदा होने का समारोह नही बल्कि मार्गदर्शन का समारोह है।
समारोह में नवम एवं दशम की कुछ बहनों ने अपने विद्यालय में बिताए समय को याद किया और अपने अनुभवों को साझा किया। दशम की छात्रा आस्था पांडेय ने अपने भाषण में कहा कि मैं वादा करती हूं कि एक दिन इसी मंच पर कुछ बड़ा कर के दुबारा आऊंगी। नवम की बहनों द्वारा दशम की बहनों को यादगार स्वरूप कुछ उपहार भी दिए गए। बहनों के चेहरे पे आत्मविश्वास व खुशी के भाव थे। विद्यालय के प्रबंधन समिति के सचिव व भोजपुर विभाग संयोजक डॉक्टर हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए बहनों के उत्साह के भाव भरते हुए कहा की आपके भविष्य में आपका काम हीं आपका परिचय होना चाहिए जिस पर आपके शिक्षक, अभिभावक और समाज गर्व कर सके । उन्होंने कहा जिन बहनों का कहीं भी किसी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन होगा उनके लिए विद्यालय के स्थान दिया जाएगा। सभा को प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा ने अतिथि परिचय कराया तथा अपने विचार रखे । बहनों को आचार्य रंजू दीदी जी, सविता दीदी जी, मंजू दीदी जी तथा आचार्य कुणाल कुमार ने संबोधित किया।