समृद्ध एवं विकसित भारत के निर्माण का ब्लूप्रिंट है आम बजट-2025 : डॉ.राजेश सिन्हा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा शनिवार को संसद में पेश किया गया आम बजट 2025 समृद्ध एवं विकसित भारत के निर्माण का ब्लूप्रिंट है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. राजेश सिन्हा ने आम बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा। डॉ सिन्हा ने कहा कि यह बजट भारत को विकास के पथ पर गतिशील करने के लिए मोदी सरकार की दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्ट-अप, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक, हर क्षेत्र को समाहित करता है और यह बजट बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूँ। बजट में 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री करना यह दर्शाता है कि देश का मध्य वर्ग प्रधानमंत्री के हृदय में बसता है। टैक्स स्लैब में बदलाव मध्यम वर्ग के लिए काफी लाभदायक है। आम बजट 2025 किसान कल्याण की दिशा में मोदी सरकार के संकल्प का प्रतिबिंब है। बजट में 100 सबसे कम फसल उत्पादकता वाले जिलों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ की घोषणा से लगभग 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।साथ ही, ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ व ‘कपास उत्पादकता मिशन’ से किसानों की समृद्धि व पोषण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

 

बजट में ‘GYAN’ थीम के तहत गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को प्राथमिकता दी गई है. शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल के अंतर्गत अटल टिंकरिंग लैब और भारतीय पुस्तक योजना की घोषणा महत्वपूर्ण है।इसके अलावा इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाए जाने से छात्रों को काफी लाभ होगा।बजट-2025 में मोदी सरकार से बिहारवासियों को महत्त्वपूर्ण उपहार मिलें हैं।बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, मिथिलांचल में वेस्टर्न कोसी नहर परियोजना, IIT पटना का विस्तार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संबंधित निर्णयों से आने वाले समय में बिहार  शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, किसान कल्याण और रोजगार का केंद्र बनने वाला है। बिहार के विकास के लिए बजट में मिले इन सौगातो के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कोटि-कोटि आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *