न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य खाद्य निगम में 4जी आइडेंटिटी सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बहाल किए गए आईटी मैनेजर, कंट्रोल रूम ऑपरेटर एवं हेल्प डेस्क ऑपरेटरों का विगत 16 माह से वेतन बकाया समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर शनिवार को कार्य ठप कर एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए है।
बक्सर एसएफसी कार्यालय पर पहुंचे डाटा इंट्री ऑपरेटरों कम्पनी एवं विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बगैर मानदेय के कार्य करने को मजबूर हम सभी कर्मियों के समक्ष आर्थिक तंगी खड़ी हो चुकी है। उनके लिए परिवार का भरण पोषण करना भारी पड़ रहा है कम्पनी द्वारा सरकार के द्वारा तय मानदेय से भी कम मानदेय पर कार्य लिया जा रहा है जिसकी शिकायत हम सभी ने बिहार राज्य खाद्य निगम, मुख्यालय में पदस्थापित वरीय पदाधिकारियों को हमेशा लिखित रूप में कई बार दी गई है बार बार लिखित शिकायत देने के बावजूद भी किसी के द्वारा इस कम्पनी पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। उल्टे हम सभी कर्मियों को कभी मुख्यालय बुला कर तो कभी वाट्सअप कॉल कर धमकाया जाता है और कहा जाता है की ज्यादा करोगे तो तुम सभी को हम नौकरी से निकाल देंगे। हम लोगों का तुम लोग कुछ भी नहीं कर सकते ऐसे ही नही हम लोग विगत 10 वर्षों से इस प्रोजेक्ट को कर रहे है वो भी शान से।
वही इस संबंध में टीपीडीएस आईटी प्रबंधक विकास कुमार, सी आर ओ अरविंद कुमार, डी ई ओ सुमंत कुमार सिंह, अजीत पाठक सहित अन्य कर्मियों ने बताया कि हम लोगों द्वारा राज्य खाद्य निगम के गोदामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जाता हैं। इसके अलावा सी एम आर तथा टीपीडीस का सारा कार्य किया जाता हैं, राज्य खाद्य निगम के गोदाम से पीडीएस को खाद्यान्न का उठाव होते ही हमलोग के द्वारा डाटा एंट्री का कार्य तथा कंट्रोल रूम ऑपरेटर के द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी वाले वाहनों पर जीपीएस एवं लोड सेल सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जाता हैं। मानदेय भुगतान को लेकर जिले के सभी 4जी आइडेंटिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंट्रोल रूम ऑपरेटर, आईटी प्रबंधक ने पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री , मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को त्राहिमाम पत्र लिखा हैं, मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव , खाद्य सचिव एवम प्रबंध निदेशक को भेजे गए पत्र में 4जी कर्मियों ने लिखा हैं कि बिहार राज्य खाद्य निगम पटना के द्वारा वर्ष 2014 में संविदा पर इन कर्मियों का चयन किया गया था, लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं होने से इनके समक्ष आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
4जी आइडेंटिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सभी कार्यरत कर्मियों का भविष्य निधि का पैसा ESIC का पैसा सारा गबन कर लिया गया है जिसे इस कम्पनी में कार्यरत किसी भी कर्मी का उसके नियुक्ति पत्र एवं उसके भविष्य निधि के विवरण से मिलान कर देखा जा सकता है जो खुद प्रमाणित कर देगा इस 4g company के द्वारा किस तरह से बिहार के शिक्षित युवाओं का शोषण एवं इन सभी बिहार के भोले भाले युवकों के पैसे को गबन किया है ये सारे साक्ष्य के साथ इस कम्पनी के काले कारनामे उपलब्ध है ये सारे कार्य बिहार राज्य खाद्य निगम लिमिटेड में पदस्थापित पदाधिकारियों के संरक्षण में विगत 10 वर्षो से किया जा रहा है ।