न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सत्र-2024-25 के लिए पंजीकृत सीनियर डिवीजन के टीमों के बीच आई.टी.आई. बक्सर के मैदान में चल रहे 20-20 ओवरों के नॉक-आउट प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को खेले गए प्रथम मैच में बक्सर क्रिकेट क्लब की टीम ने वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब को एक बेहद ही रोमांचक मैच में 10 रनों के संकीर्ण अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ जन सेवा क्रिकेट क्लब, ब्रह्मपुर को 5 विकेट से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के अगले राउंड में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बक्सर क्रिकेट क्लब के कप्तान निखिल कात्यायन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बक्सर क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें सर्वाधिक रन सोनू अवस्थी ने 28 गेंद में 8 चौकों की सहायता से 45 रन, के अलावे अरुण यादव ने 20 और निखिल कात्यायन ने 15 रन का योगदान किया। वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब के गेंदबाज नीतीश कुमार और अमितोष ठाकुर ने 2-2 विकेट और बाकी तीन गेंदबाजों ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 160 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब, निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन हीं बना सकी। वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज अमितोष ठाकुर ने 2 चौके और 2 छक्के की सहायता से 40 रन चंदन कुमार ने 29 रन और शाहिद पठान ने 26 रन का स्कोर किया। बक्सर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अरुण यादव ने 2 विकेट प्राप्त किया बाकी चार गेंदबाजों ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में खेले गए दूसरे मैच में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ जन सेवा क्रिकेट क्लब, ब्रह्मपुर को 5 विकेट से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। ब्रह्मपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 16 ओवर हीं खेल सकी और पूरी टीम 90 रन पर ऑल आउट हो गई। ब्रह्मपुर की तरफ से जयकुमार यादव और फैजल ने अपनी टीम के लिए 22-22 रनों का स्कोर किया। यंग स्टार क्रिकेट क्लब के अरुण कुमार ने 15 रन पर 4 और अरुण पाल ने 9 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 91 रन का लक्ष्य मात्र 11 ओवर में 5 विकेट की क्षति पर पूरा कर लिया, जिसमें अरुण पाल ने 6 चौके और 2 छक्के की सहायता से 46 और मनोज कुमार ने 2 चौका और 1 छक्का के सहायता से 21 रन का योगदान किया।
मैच में बिहार स्टेट पैनल के अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं स्थानीय अंपायर धर्मेंद्र कुमार पांडे ने अंपायरिंग किया और स्कोरिंग शशि भूषण सिंह ने किया। प्रतियोगिता के अगले राउंड में कल 2 फरवरी से होने वाले मैच, लीग आधारित होंगे। जिसके अंतर्गत कल का मैच सिंह ब्रदर्स क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच 35-35 ओवरों का खेला जाएगा।