4जी कम्पनी के शोषण के खिलाफ एसएफसी में कार्यरत डाटाएंट्री ऑपरेटरों ने किया हड़ताल..

बीआरएन बक्सर।  बिहार राज्य खाद्य निगम में 4जी आइडेंटिटी सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बहाल किए गए आईटी मैनेजर, कंट्रोल रूम ऑपरेटर एवं हेल्प डेस्क ऑपरेटरों का विगत 16 माह से वेतन का भुगतान नहीं किए जाने से शनिवार को एकदिवसीय हड़ताल कर प्रदर्शन किया। इन कर्मियों का कहना है कि 4G आइडेंटिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बीते 16 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया साथ ही भविष्य निधि के पैसा का भी गवन कर लिया है। इस दौरान बक्सर एसएफसी कार्यालय पर डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने कम्पनी एवं विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बगैर मानदेय के कार्य करने को मजबूर हम सभी कर्मियों के समक्ष आर्थिक परेशानी बढ़ गई है। आर्थिक तंगी के कारण परिवार का भरण पोषण करना बोझ पड़ रहा है। 4जी कम्पनी द्वारा सरकार के द्वारा तय मानदेय से भी कम मानदेय पर कार्य कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत हमलोगों के द्वारा बिहार राज्य खाद्य निगम के मुख्यालय में पदस्थापित वरीय  पदाधिकारियों को लिखित रूप में कई बार दी गई है। बावजूद इस कम्पनी के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। इनकम कर्मियों के द्वारा कंपनी के द्वारा नौकरी से निकाल देने की धमकाने की भी बात बताई गई। हड़ताल में शामिल  टीपीडीएस आईटी प्रबंधक विकास कुमार, सीआरओ अरविंद कुमार, डीईओ सुमंत कुमार सिंह, अजीत पाठक समेत अन्य कर्मियों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा राज्य खाद्य निगम के गोदामों में सीएमआर तथा टीपीडीस का सारा कार्य किया जाता है, राज्य खाद्य निगम के गोदाम से पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न का उठाव होते ही हमलोग के द्वारा डाटाएंट्री का कार्य तथा कंट्रोल रूम ऑपरेटर के द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी वाले वाहनों पर जीपीएस एवं लोड सेल सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *