जिले में लगभग 959 पीडीएस दुकान के द्वारा राशन वितरण किया गया बंद
राशन नहीं मिलने के कारण गरीब लाभुकों एवं उनके परिवारों की परेशानी बढ़ी
बीआरएन बक्सर। बक्सर जिले के सभी पीडीएस दुकानदार पहली फरवरी से अपने विभिन्न लंबित मांगों की पूर्ति को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसके कारण जिले में राशन वितरण प्रभावित हो गई है। पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल के कारण लाभुकों को राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन नहीं मिलने के कारण जिले के गरीब परिवारों को परेशानी बढ़ गई है। बक्सर जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों के हड़ताल पर चले जाने के कारण दुकानों पर ताला लटका हुआ है। राशन के लिए लाभूक पीडीएस दुकानों के चक्कर तो काट रहे हैं लेकिन उन्हें राशन नहीं मिलने के चलते बिना राशन लिए ही लौटना पड़ रहा है। वही बक्सर जिले के सभी प्रखंडों में स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम से भी पीडीएस दुकानदारों के यहां खाद्यान्न पहुंचने की डोर स्टेप डिलीवरी बाधित रही। क्योंकि पीडीएस दुकानदारों के हड़ताल पर चले जाने से पीडीएस दुकानदार गोदाम से आने वाले खाद्यान्न को रिसीव करने से भी मना कर दिया है। पीडीएस दुकानदारों के द्वारा 31 जनवरी को ही बक्सर में बैठक कर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने की बात कही थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जन वितरण प्रणाली दुकानदार व फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन बक्सर के प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वर उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि पीडीएस दुकानदार अंबिका यादव के पिछले 20 जनवरी से अनवरत भूख हड़ताल के समर्थन में बक्सर समेत पूरे बिहार के जन वितरण प्राणी के विक्रेता पहली फरवरी से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने तक उठाओ वह वितरण पूरी तरह से ठप रहेगा उन्होंने बताया कि पहले दिन कतिपय पीडीएस दुकानदारों के द्वारा जाने अनजाने में कुछ राशन कार्डों का ट्रांजेक्शन कर दिया गया है। लेकिन वह ट्रांजेक्शन भी अब नहीं होगा। पीडीएस दुकानदारों का पहले दिन का हड़ताल शत प्रतिशत सफल रहा। उन्होंने बताया कि सरकार पीडीएस दुकानदारों के साथ सौतेलेपन सा व्यवहार कर रही है। यह पीडीएस दुकानदारों की रोजी रोटी का सवाल है। सरकार के द्वारा सभी पीडीएस दुकानदारों से कम कमीशन देकर मुफ्त में राशन वितरण कराया जा रहा है। इसके बदले में पीडीएस दुकानदारों को पारिश्रमिक भी नहीं लौट रही है।
साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोग हड़ताल को लेकर अपने अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा को भी पत्र के माध्यम से अवगत करा दिए है। उन्होंने कहा कि जब तक से सरकार हमलोगों के मांगों पर विचार नहीं करती है। तब तक से यह हड़ताल जारी रहेगा।