जेल से रिहा हुए राकेश राय उर्फ़ कल्लू राय, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के चर्चित व्यवसायी सह किसान नेता राकेश राय उर्फ कल्लू राय को कोईलवर बालू घाट विवाद में गोली लगने के बाद उक्त घटना में आरोपी बनाए गए थे। जिन्हे बीते दिनों सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बेल मिल जाने के बाद रविवार को बक्सर केंद्रीय कारा से रिहा हो गए। जहां उनके समर्थको ने भव्य स्वागत किया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर 2023 में भोजपुर जिला के कोईलवर बालू घाट पर गोलीबारी की घटना में राकेश राय उर्फ़ कल्लू राय को गोली लग गयी थी जिसके बाद उनको भोजपुर पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया। गोली लगने से घायल कल्लू राय का इलाज पटना में हुआ जिसके पश्चात उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी बनाये जाने के बाद भोजपुर न्यायलय और हाई कोर्ट पटना द्वारा उनका बेल ख़ारिज कर दिया गया था।  तत्पश्चात उनके अधिवक्ता ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय से उनका बेल कराया। बेल मिलने के बाद रविवार को वे जेल से रिहा हो गए। रिहाई के दौरान केंद्रीय कारा के मुख्य गेट पर सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक पहुंच उनका स्वागत किये। तत्पश्चात कल्लू राय ने आईटीआई रोड में स्थित स्वामी सहजानंद आश्रम पहुंच उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किये।

 

वहीं राकेश राय उर्फ़ कल्लू राय ने सिविल लाइन अपने आवास पर पहुंच अपने समर्थको का आभार जताया और कहा की कोईलवर की घटना में हमको राजनैतिक साजिश के तहत फसाया गया था। लेकिन हमको माननीय न्यायलय पर भरोसा था जो की आज हमें सर्वोच्च न्यायालय से बेल मिल गया। आगे जिले के किसानों की लड़ाई को और धार देंगे। मौके पर शिव प्रकाश राय उर्फ चुल्लू, राघवेंद्र राय, बबन सिंह, सोनू राय, प्रकाश राय उर्फ गुड्डू राय, नारायण सिंह, प्रेम नारायण राय, रामनाथ ठाकुर अधिवक्ता, नाटा सिंह पूर्व मुखिया करहसी, बृजमोहन उपाध्याय, शशि राय उर्फ साईं राय, मेजर राय, विजय शंकर पांडे, मदन यादव, मटरू राय, निशांत राय उर्फ़ निशु समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *