सरस्वती पूजनोत्सव का पंडाल समाज को जागरूक करने की है कोशिश – अमित पांडेय 

संदेशवाहक थीम वाले पंडाल को देख अभिभूत हुए भाजपा युवा नेता अमित पांडेय 

बीआरएन बक्सर । सरस्वती पूजा के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पाण्डेय ने मंगलवार को स्थानीय प्रखंड अंतर्गत मझरिया गांव में बीडी क्लब पूजा समिति के सरस्वती पूजनोत्सव के रंग मे घुले , धुप-धुवन से चारों दिशाओं से सुगंधित पूजा पंडाल मे हंस पर बैठी विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां वीणावादिनी का दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होने भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत होकर समस्त क्षेत्र की जनता के खुशहाल एवम सुखमय जीवन हेतु मां शारदे से प्रार्थना किया। वह पंडाल के अप्रतिम व ह्रदयग्राही सजावट को देख काफी अभिभूत हुए और पूजा समिति की प्रशंसा किये। उन्होने कहा कि इस पंडाल का पूरा थीम बंगाल रेप केस पर आधारित है । सरस्वती पूजा जो अंधकार को मिटाकर प्रकाश फैलाने वाले वसंतोत्सव के शुरुआत का प्रतीक है , के अवसर पर पूजा समिति द्वारा निर्मित पंडाल एक सामाजिक संदेश दे रहा है। पंडाल के माध्यम से बंगाल मे घटित अमानवीय घटना को सांकेतिक रूप से प्रस्तुत कर समाज को जागरूक करने की कोशिश की गयी है। पंडाल केवल सरस्वती पूजन हेतु ही नही है बल्कि यह समाज को अपने भीतर झांकने और महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों के खिलाफ खड़े होने का आह्वान भी कर रहा है। उक्त पंडाल का नाम मां भगवती का न्यायालय रखा गया है। पंडाल की खूबसूरती देखने लायक है। इस तरह के समाज संदेशवाहक थीम के साथ उत्कृष्ट कलाकृति वाले पूजा पंडाल निर्माण के लिए श्री पाण्डेय के द्वारा सरस्वती पूजा कमेटी को प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित भी किया गया।

सरस्वती पूजा कमेटी के अध्यक्ष ऋषभ सिंह , सचिव कुणाल सिंह , कोषाध्यक्ष गौरव सिंह, उपकोषाध्यक्ष राजा सिंह, मार्गदर्शक रणधीर सिंह, सदस्य अभिषेक सिंह, भागी सिंह,रवि सिंह, गुड्डू सिंह, विशाल सिंह, छोटे सिंह, भोला सिंह, शिवम् सिंह, नारायण सिंह, आयुष उपाध्याय, अक्षत सिंह, सुजल सिंह आदि को उन्होने इस तरह के आयोजन एवम पंडाल निर्माण के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया । इस दौरान उनके साथ अभिनंदन सिंह, सौरभ चौबे, अंकित पाण्डेय और विपुल पाठक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *