बीआरएन बक्सर । मां सरस्वती विद्या की अधिष्ठात्री देवी कही जाती है। भारत वर्ष मे हर जगह बसंत पंचमी के दिन उनकी धूमधाम से पूजा-पाठ किया जात है। इसी क्रम मे बाल युवा जय हिंद क्लब सोहनी पट्टी बक्सर के द्वारा संयोजक सत्यराज सिन्हा के नेतृत्व में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की गयी। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों मे प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर संध्या बेला मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से सत्यराज सिन्हा, आनंदी राज, पवन कुमार ,प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार, लक्ष्मण कुमार, पंकज कुमार ,शिवांश कुमार एवम उमंग कुमार का सराहनीय भूमिका रही।
बाल युवा जय हिंद क्लब सोहनी पट्टी ने धूमधाम से की मां सरस्वती की पूजा
![](https://news.cityx.in/wp-content/uploads/2025/02/SmartSelect_20250204_185422_Samsung-Internet.jpg)