न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी सफलता हासिल किया है, बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे मोस्ट वांटेड अपराधी समेत तीन लोगों को एक पिस्टल कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
इस सम्बन्ध में नगर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एसपी शुभम आर्य को सुचना मिली थी कि स्टेशन के आसपास मोस्ट वांटेड अपराधी सोनू गुप्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाला है। सुचना का सत्यापन के पश्चात नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर स्टेशन के समीप से नगर थाना क्षेत्र के गजाधरगंज निवासी सोनू गुप्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक पिस्टल और दस कारतूस बरामद हुआ।
इस सम्बन्ध नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की मंगलवार की रात स्टेशन रोड से सोनू गुप्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक पिस्टल और दस कारतूस बरामद हुआ है। वही उन्होंने बताया कि सोनू गुप्ता पर आर्म्स एक्ट समेत गैंबलिंग के आधा दर्जन मामला दर्ज है। वही पूछताछ किया जा रहा है कि किस घटना को अंजाम देने जा रहा था। क़ानूनी कार्यवाई के पश्चात जेल भेज दिया जायेगा।