न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरामनपुर गांव के समीप हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हाे गयी। घटना के बाद परिजनों का राे-राे कर बुरा हाल हो गया है। वहीं युवक के माैत के गांव में भी मातम पसर गया। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की अपील किया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के उपाध्यापुर गांव के गाेलु उपाध्याय किसी कार्य काे लेकर साेमवार काे चुरामनपुर गया था। जहां सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया था। टक्कर के बाद जख्मी गाेलु काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान युवक की वाराणसी में मौत हाे गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। मामले काे लेकर औद्योगिक थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वॉलीबॉल का राज्य स्तरीय खिलाड़ी था गोलू उपाध्याय
सड़क दुर्घटना में मृतक युवक वाॅलीबाॅल का खिलाड़ी था। मृतक युवक के दोस्त प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि वह काफी होनहार और प्रतिभावान था। मृतक युवक वाॅलीबाॅल में राज्य स्तरीय पर खेल चुका था। साथी दाेस्ताें ने बताया कि घटना के बाद जिले ने एक बेहतरीन खिलाड़ी खाे दिया। बताया जा रहा है कि युवक का नाना गांव मझरिंया था जिसके कारण वह ज्यादातर मझरिया ही रहता था। घटना के बाद मझरिया गांव में भी शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक वालीबाल में काफी आगे जा सकता था।