न्यूज़ विज़न। बक्सर
सनातन बोर्ड स्थापना पदयात्रा एवं महाकुंभ स्नान करके तीर्थराज प्रयाग से सैकड़ों साधु संतो से मिलकर आशीर्वाद लेने के पश्चात प्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को बक्सर पहुंचे।
बक्सर पहुंचने के पश्चात डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि संगमराज में आस्था की डुबकी लगाकर बक्सर के कल्याण का कामना किए और विभिन्न संप्रदाय के श्रद्धेय संतों से भी भेंटवार्ता हुई। जबकि सनातन बोर्ड की स्थापना को लेकर सभी महात्माओं ने सहमति जताई है, जो एक सफल प्रयास है। हम लोग मंदिरों में दर्शन के नाम पर वीआईपी कल्चर की व्यवस्था, पर्व त्यौहारों के आयोजन में आपसी मतभेद, बाह्य आडंबरों के चलते तीर्थों में श्रद्धालुओं की परेशानियों सहित कई अहम मुद्दों का समाधान चाहते है जिसके निदान के लिए सनातन बोर्ड की स्थापना अत्यंत जरूरी है। इसके लिए आगे भी पुरजोर संघर्ष जारी रहेगा। डॉक्टर मिश्रा के साथ उनकी धर्मपत्नी एवं सास ससुर भी संगम में स्नान किए।
डॉक्टर मिश्रा ने आगे कहा कि हमलोग पवित्र संगम जल को साथ लेकर आए है। जो श्रद्धालु किसी कारणवश मोक्षराज प्रयाग नहीं जा पाए है या नहीं जा सकते है, उन्हें महाकुंभ का पवित्र जल उपलब्ध कराएंगे ताकि वह भी अपने स्नान पात्र में महाकुंभ का जल डालकर स्नान करें और पुण्य का भागी बनें। इसको लेकर बहुत जल्द ’महाकुंभ जल वितरण रथ’ निकालने की तैयारी हो रही है। इस मौके पर विष्णु शंकर ठाकुर, दीपक पाण्डेय, गोविंद शुक्ला, मुन्ना शुक्ला, सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।