न्यूज़ विज़न। बक्सर
महाकुंभ स्नान करने के उद्देश्य से प्रयागराज जाने के दाैरान दानापुर- डीडीयू रेलखंड पर मंगलवार की सुबह चौसा स्टेशन के समीप ट्रेन में यात्रा कर रहे एक 18 वर्षीय युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ट्रेन में मौजूद परिजनों द्वारा चेन पुलिंग कर ट्रेन काे राेका और और ट्रेन से उतरकर स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुवाहाटी के अनिल ब्रो के पुत्र साेमाेनी ब्राे अपने चचेरे भाई और दोस्त के साथ नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे थे। बक्सर से ट्रेन के आगे निकलने के बाद युवक शौचालय के तरफ जा रहा था। इस दौरान युवक चाैसा के समीप युवक ट्रेन से गिर पड़ा। युवक के गिरते ही यात्रियों ने हल्ला करना शुरू किया। चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया। उसके साथ चल रहे युवक ट्रेन से अपने समान के साथ उतर गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस बुलाया गया।
जख्मी युवक को एम्बुलेंस चालक काजू मिश्रा ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति होने पर उसे पटना रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि युवक का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।