41 दिनों तक खेत-खलिहान की खाक छानेंगे 22 बीएओ और 4 सहायक निदेशक

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास कर कृषि विभाग में अंतिम रूप से चयनित 22 प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) और 4 सहायक निदेशक अब धरातल पर कृषि के वास्तविक अनुभव लेने के लिए तैयार हैं। इन सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिला कृषि कार्यालय में अपना योगदान दिया। जहां जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) राजीव कुमार की देखरेख में औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई।

इनमें से 3 सहायक निदेशक शस्य विभाग से संबंधित हैं, जबकि 1 सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण से हैं। राज्य भर में कुल 1007 कृषि अधिकारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया था। जिसके बाद इनका जिला आवंटन हुआ। नालंदा में तैनात इन सभी नवनियुक्त अधिकारियों को अब 41 दिनों तक गहन प्रक्षेत्र प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वे कृषि क्षेत्र की बारीकियों को समझ सकें और किसानों की सेवा प्रभावी रूप से कर सकें।

यह 41 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम इन अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए तैयार करेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, इन्हें पूर्णकालिक रूप से उनके कार्यक्षेत्र में पदस्थापित किया जाएगा। जहां ये किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त पदाधिकारी विभिन्न सरकारी कृषि कार्यालयों, अनुसंधान केंद्रों और खेतों का दौरा करेंगे। वे कृषि विभाग, बागवानी विभाग, आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण) कार्यालय, भूसंरक्षण, मिट्टी जांच प्रयोगशाला आदि में जाकर कार्यशैली और योजनाओं को समझेंगे। इसके अलावा उन्हें किसानों के खेतों में जाकर नई कृषि तकनीकों को सीखने का अवसर मिलेगा।

इस प्रशिक्षण के तहत अधिकारी किसानों से सीधा संवाद करेंगे और खेती के पारंपरिक व आधुनिक तरीकों का तुलनात्मक अध्ययन करेंगे। फसल चक्र, जैविक खेती, जल संरक्षण तकनीक, उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग, और मिट्टी परीक्षण जैसे विषयों पर भी व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। इससे ये अधिकारी न केवल सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने में सक्षम होंगे, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान भी कर सकेंगे।

बता दें कि डीएओ कार्यालय में सहायक निदेशक के रूप में धनंजय कुमार सिंह, अभय कुमार और मोनिका कुमारी ने योगदान दिया है। वहीं निधि प्रिया, श्वेता कुमारी, अनिशा कुमारी, अमरकांत कुमार, रौनक कुमार, अंजली कुमारी, सोनम वैष्णवी, जितेंद्र कुमार गौरव, अंशू राज, सुप्रिया, ज्योत्सना, सोहन कुमार, रचना कुमारी, एकता कुमारी, शीतल कुमारी, हर्षा राज, प्रिंसी राज, अंशू कुमार, रितिका सिन्हा और शिवानी समेत कुल 22 बीएओ ने योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *