चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर गांव में हुई सनसनीखेज गृह डकैती और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और घटना में शामिल एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
बता दें कि विगत 6 फरवरी 2025 की रात 12:05 बजे के करीब चंडी थाना अंतर्गत धरमपुर गांव में राजेश प्रसाद के घर में पांच से छह अज्ञात अपराधी जबरन घुस आए। अपराधियों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट की और लूटपाट शुरू कर दी। जब राजेश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अमित कुमार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल फोन, सोने की कानबाली और महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गए। इस संबंध में विकास कुमार (मृतक के भाई) के बयान पर चंडी थाना कांड संख्या-47/25 के तहत धारा 311 बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (हिलसा-01) के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचनाओं के आधार पर इस मामले में हिलसा थाना के ग्वाल बिगहा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद के पुत्र रामवरण कुमार को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में रामवरण कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस डकैती को अंजाम देने की बात कबूली। अभियुक्त की निशानदेही पर धरमपुर सड़क किनारे बालू के नीचे छिपाया गया एक देशी कट्टा बरामद किया गया। इस बरामदगी के आधार पर चंडी थाना कांड संख्या-68/25 के तहत धारा 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट में अलग से मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स