नूरसराय (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। नूरसराय बाजार स्थित शिव शक्ति इंजीनियरिंग में 18-19 फरवरी की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया।
बताया जाता है कि चोरों ने बीती रात शिव शक्ति इंजीनियरिंग से तांबे और पीतल के सामान, बैट्री, नकद राशि समेत कई अन्य महत्वपूर्ण उपकरण चोरी कर लिए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने कांड संख्या- 89/25 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
नूरसराय थाना पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की और उनकी निशानदेही पर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान: वृजमोहन कुमार उर्फ बौधा (18 वर्ष) निवासी सैदी, थाना नूरसराय। संजय कुमार (27 वर्ष) निवासी तेजा विगहा, थाना नूरसराय। राजेश कुमार उर्फ टिटू (27 वर्ष) निवासी तेजा विगहा, थाना नूरसराय।
बरामद सामान: पुलिस ने चोरी किए गए नकद ₹15,500 के अलावा तांबे और पीतल के तार, बैट्री, रिंच, वायर क्लिप, लोहे काटने के औजार सहित कुल 11 प्रकार के सामान जब्त किए हैं।
छापेमारी दल में शामिल: पुलिस टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने किया। उनके साथ एसआई संजीव कुमार, रमेश पासवान, ओमप्रकाश राय, मनोज कुमार पंडित समेत अन्य पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स