बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बैटरी चोरी के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान दो पक्षों के बीच तीखी झड़प हुई और मारपीट में एक ऑटो चालक सहित कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।
जानकारी के अनुसार घायल ऑटो चालक बलराम प्रसाद एक मरीज को दिखाने के लिए अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान किसी ने उनके ऑटो की बैटरी चोरी कर ली। बलराम ने चोरी के शक में एक लड़की को पहचान लिया और इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दे दी।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की के परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने आक्रोश में आकर ऑटो चालक पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
वहीं लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक ने उनकी बेटी पर झूठा आरोप लगाया और पहले उस पर हाथ उठाया। जिसके बाद वे आक्रोशित हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। लेकिन विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद बिहार थाना पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
इस घटना के बाद सदर अस्पताल की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अक्सर अस्पताल परिसर में चोरी और झगड़े की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स