चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चुहरमल बाबा मंदिर के पास एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। बीती रात करीब 08:45 बजे हरनौत थाना की डायल-112 पुलिस ने चंडी थाना को सूचना दी कि मंदिर के पास एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है और उसका शव सड़क पर पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही चंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। इसके बाद मृतक की पहचान ग्राम धोरहरी थाना चंडी निवासी राकेश चौहान (पुत्र रूदल चौहान) के रूप में हुई। मृतक के भाई संजीत कुमार ने सदर अस्पताल में पहुंचकर शव की पहचान की।
मृतक के भाई संजीत कुमार ने इस घटना को सड़क दुर्घटना मानने से इन्कार किया और दावा किया कि उनके भाई की हत्या की गई है। उन्होंने अपने आवेदन में मृतक के मित्र विरजू यादव और उनके अन्य भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है।
उनके लिखित आवेदन के आधार पर चंडी थाना में कांड संख्या- 72/25 दिनांक 22.02.25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा-103(2)/61/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद ली है। घटनास्थल पर जांच के दौरान अहम सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। वहीं नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
इस घटना के बाद गांव धोरहरी में कुछ तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर रखा है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा है कि यह महज एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश थी। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स