बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर के देवीसराय चौराहे पर यातायात की भीड़भाड़ और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक नयी योजना पर काम शुरू होने जा रहा है। फ्लाईओवर निर्माण के बाद भी ट्रैफिक की समस्या का समाधान पूरी तरह से नहीं हो सका था। लेकिन अब फ्लाईओवर के नीचे की खाली जगह को आकर्षक और उपयोगी बनाने की तैयारी हो रही है। यह योजना पटना में हुई स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में प्रस्तावित की गई है।
फ्लाईओवर के नीचे की खाली जगह का उपयोग करके पार्किंग जोन, वेंडिंग जोन और ग्रीन जोन का निर्माण किया जाएगा। देवीसराय चौराहा से कारगील चौक तक लगभग 2 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली इस जगह का सही ढंग से उपयोग किया जाएगा। जिससे न केवल ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा, बल्कि शहर का सौंदर्यीकरण भी होगा।
इस योजना के अंतर्गत फ्लाईओवर के सभी पीलरों पर आकर्षक पेंटिंग की जाएगी। ताकि इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को एक नया और सौंदर्यपूर्ण अनुभव मिल सके। शहर के लोग और पर्यटक दोनों इस अनोखे नज़ारे का आनंद ले सकेंगे। पेंटिंग्स को स्थानीय संस्कृति और धरोहर से प्रेरित किया जाएगा। जिससे क्षेत्र की पहचान को भी बल मिलेगा।
सीईओ विनोद कुमार के अनुसार स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पहले क्षेत्र का सर्वे किया जाएगा। ताकि यह आकलन किया जा सके कि किस जगह कौन सी संरचना बनाई जा सकती है। इसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। इस योजना में पिलरों के बीच की खाली जगह का सर्वे कर उपयोगी संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।
इस योजना के लागू होने से वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। वाहन मालिकों को निर्धारित पार्किंग स्थल मिलेंगे और दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। इससे सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ी गाड़ियां और अस्थायी दुकानें हट जाएंगी। जिससे यातायात सुचारू रहेगा।
यह योजना न केवल ट्रैफिक की समस्या को हल करने में सहायक होगी, बल्कि फ्लाईओवर के नीचे की बेकार जगह को सौंदर्य और उपयोगिता का केंद्र बनाएगी। इस प्रकार बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धीरे-धीरे एक आधुनिक और व्यवस्थित शहर के रूप में उभरने की ओर अग्रसर हो रहा है।
- Golden opportunity: बिहारशरीफ श्रम भवन परिसर में लगेगा नियोजन मार्गदर्शन मेला
- अब निजी तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी खुलेंगे इंटीग्रेटेड मैथ-साइंस लैब
- राजगीर ब्रह्मकुण्ड का होगा कायाकल्प, ₹49.87 करोड़ स्वीकृत
- बिहार कैबिनेट की बड़ी सौगात: हिलसा पूर्वी बायपास के लिए 2 आरओबी स्वीकृत
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी