बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बीते शाम बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी बोलेरो से टकरा गई। यह घटना बिहार शरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हॉल्ट के पास हुई, जहां स्थानीय लोग अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने के लिए क्रॉसिंग का उपयोग करते हैं।
सूत्रों के अनुसार बोलेरो का चालक और उसमें सवार यात्री अवैध क्रॉसिंग से गुजरते समय बोलेरो को ट्रैक पर फंसा बैठे। उसी समय दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई। गनीमत यह रही कि बोलेरो में सवार सभी लोग समय रहते वाहन छोड़कर वहां से भाग निकले और उनकी जान बच गई।
हालांकि ट्रेन बोलेरो से टकरा गई और उसे कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गई। जिससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रेल यातायात बाधित हो गया। इस घटना के कारण ट्रेन के गंतव्य तक पहुंचने में करीब दो घंटे की देरी हुई।
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जीआरपी (Government Railway Police) की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बोलेरो में सवार लोग घटना के तुरंत बाद ही वहां से फरार हो गए, जिससे उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
रेलवे प्रशासन ने इस क्षेत्र में पहले भी अवैध क्रॉसिंग को बंद करने का प्रयास किया था। लेकिन स्थानीय लोग बार-बार उसे खोलकर जोखिमपूर्ण ढंग से ट्रैक पार करते हैं। बिहारशरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि बोलेरो के ट्रैक पर फंसने से इंजन भी प्रभावित हुआ है। घटना से वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन और मालगाड़ी की आवाजाही भी प्रभावित हुई।
रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को एक बार फिर चेतावनी दी है कि वे अवैध रूप से ट्रैक पार करने से बचें। ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
- मध्याह्न भोजन के अंडे खाते ही 80 बच्चे बीमार, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- बाला मॉडल के तहत जिले में 92 चाइल्ड फ्रेंडली आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार
- बिहारशरीफ नगर में फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का बदलेगा नज़ारा
- Golden opportunity: बिहारशरीफ श्रम भवन परिसर में लगेगा नियोजन मार्गदर्शन मेला
- अब निजी तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी खुलेंगे इंटीग्रेटेड मैथ-साइंस लैब