बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। दीपनगर थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए 19 वर्षीय साइबर अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर फेसबुक पेज पर फर्जी फाइनेंस कंपनी का पेज बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को मेहनौर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया, जब वह पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में था।
दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर दीपनगर पुलिस की गश्ती टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से निकला था। लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसे फरार होने से पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान चंदन कुमार के पास से 9 मोबाइल फोन, भारतीय स्टेट बैंक का फर्जी एटीएम कार्ड और 8700 रुपए नकद बरामद किए।
पुलिस ने मोबाइल फोन की जांच के लिए NCRP पोर्टल का इस्तेमाल किया। जिससे यह पता चला कि इन फोन का इस्तेमाल राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना सहित कई अन्य राज्यों में धोखाधड़ी के मामलों में किया गया है। आरोपी का ठिकाना अस्थावां थाना के लखनुबिगहा गांव में बताया गया है।
चंदन कुमार पर आरोप है कि वह फेसबुक पर फर्जी फाइनेंस कंपनी का पेज बनाकर लोगों को आकर्षक ऋण योजनाओं का झांसा देता था और प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर उनसे पैसे ऐंठता था। इस मामले में पुलिस ने दीपनगर थाना में कांड दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह गैंग एक संगठित तरीके से साइबर ठगी को अंजाम दे रही थी।
- मध्याह्न भोजन के अंडे खाते ही 80 बच्चे बीमार, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- बाला मॉडल के तहत जिले में 92 चाइल्ड फ्रेंडली आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार
- बिहारशरीफ नगर में फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का बदलेगा नज़ारा
- Golden opportunity: बिहारशरीफ श्रम भवन परिसर में लगेगा नियोजन मार्गदर्शन मेला
- अब निजी तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी खुलेंगे इंटीग्रेटेड मैथ-साइंस लैब