फोरलेन की सौगात.. 534 करोड़ की लागत से बनेगा.. जानिए कहां कहां से गुजरेगा

बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज है।बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बिहार वासियों को एक और फोरलेन की सौगात मिली है । फोरलेन के निर्माण में 534 करोड़ 53 लाख 59 हजार रुपए खर्च होंगे । जिसके लिए ये धनराशि भी जारी कर दी गई है ।

कहां से कहां तक फोरलेन?
बाबा भोलेशंकर की नगरी बैजनाथ धाम को बिहार से बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए काफी दिनों से मांग उठ रही थी। इसके लिए बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नीतीश कुमार की सरकार ने झारखंड के देवघर तक फोरलेन बनाने का निर्णय लिया है । जो भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से झारखंड के देवघर की सीमा तक होगी

किस रुट पर बनेगा फोरलेन
बाबा भोलेशंकर की नगर बैजनाथ धाम यानि देवघर को सुल्तानगंज से जोड़ने के लिए जो फोरलेन का निर्माण किया जाएगा । उसमें पहले फेज में सुल्तानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन और दर्दमारा तक फोरलेन बनाया जाएगा । जिसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है.

इसे भी पढ़िए-बिहार में 500 के नकली नोट की भरमार.. DGP ने बताया कैसे करें पहचान

निर्माण का रोडमैप जारी
सुल्तानगंज-देवघर फोरलेन 4 साल में बनकर तैयार होगा । इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने अगले चार सालों का रोडमैप भी बनाकर दे दिया है कि किस साल कितना काम होगा और कितनी राशि जारी होगी।

साल            धनराशि                  कितना काम ?
मौजूदा          26.72 करोड़                 5 %
2025-26     267.72 करोड़              50 %
2026-27     213.81 करोड़              40%
2027-28      26.72 करोड़               5%

भोले भक्तों को फायदा
सुल्तानगंज से देवघर तक फोरलेन बनने से सबसे ज्यादा फायदा भगवान भोले शंकर के भक्तों को होगा। जो सावन-भादो में कांवर लेकर देवघर जाते हैं । फोरलेन बन जाने से उन्हें जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और जल्द से जल्द बाबा भोलेनाथ के दरबार में जाकर जलाभिषेक कर पाएंगे ।

इसे भी पढ़िए-पटना से राजगीर के लिए 75 किमी नया हाईवे.. टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर; का क्या है नया रूट

भागलपुर-नवगछिया रोड को पैसा
भागलपुर और नवगछिया में रहने वाले लोगों के लिए दोहरी खुशी का मौका है । नवगछिया और भागलपुर के बीच जो सड़क जर्जर हो गई है । उसे ठीक करने के लिए टेंडर निकाला गया है. जिस पर 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा। और जैसे ही टेंडर का काम पूरा हो जाएगा वैसे ही सड़क के मरम्मति का काम जारी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *