बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिला उत्पाद विभाग ने भी होली त्योहार को देखते हुए पुलिस की तरह अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ अपना हाथ-पैर हिलाना-डुलाना शुरु कर दी है। अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए जिला उत्पाद विभाग सतर्क हो गया है।
इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने गिरियक थाना क्षेत्र के खराट मोड़ के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वैन को रोका जिसमें चिप्स और कुरकुरे के पैकेट लदे हुए थे। जब इन पैकेटों को हटाकर गहन जांच की गई तो टीम के होश उड़ गए। गाड़ी में करीब 900 लीटर विदेशी शराब छुपाकर लाई जा रही थी।
इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक और उसके सहयोगी (खलासी) को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि ये शराब तस्करी के लिए राज्य के बाहर से लाई जा रही थी और इसे स्थानीय बाजारों में खपाने की योजना थी।
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि होली के दौरान शराब तस्करी की संभावनाओं को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब के खिलाफ हमारी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी हाल में इसे प्रदेश में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
इस ऑपरेशन में सहरयार आलम अंसारी, विजय कुमार, अशोक कुमार पासवान, राजेश कुमार, अमरेश कुमार सहित कई सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
- बिहारशरीफ स्मार्ट सिटीः वार्ड 39 में यह नाली-सड़क है या नौटंकी? खुद देख लीजिए
- इंस्पायर अवार्ड योजनाः इस बार 163 बच्चों के इनोवेशन आइडिया का चयन
- 2019 बैच के दारोगा की दर्दनाक मौत से गांव में पसरा मातम
- इंसानियत शर्मसारः लड़की संग दरींदगी, हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म, आरोपी PDS डीलर फरार
- बिहार पुलिस भर्तीः मार्च-अप्रैल तक पूरी होगी सिपाहियों की बंपर बहाली