चिप्स और कुरकुरे के पैकेट में मिले अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिला उत्पाद विभाग ने भी होली त्योहार को देखते हुए पुलिस की तरह अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ अपना हाथ-पैर हिलाना-डुलाना शुरु कर दी है। अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए जिला उत्पाद विभाग सतर्क हो गया है।

इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने गिरियक थाना क्षेत्र के खराट मोड़ के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वैन को रोका जिसमें चिप्स और कुरकुरे के पैकेट लदे हुए थे। जब इन पैकेटों को हटाकर गहन जांच की गई तो टीम के होश उड़ गए। गाड़ी में करीब  900 लीटर विदेशी शराब छुपाकर लाई जा रही थी।

इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक और उसके सहयोगी (खलासी) को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि ये शराब तस्करी के लिए राज्य के बाहर से लाई जा रही थी और इसे स्थानीय बाजारों में खपाने की योजना थी।

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि होली के दौरान शराब तस्करी की संभावनाओं को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब के खिलाफ हमारी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी हाल में इसे प्रदेश में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

इस ऑपरेशन में सहरयार आलम अंसारी, विजय कुमार, अशोक कुमार पासवान, राजेश कुमार, अमरेश कुमार सहित कई सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *