हिलसा में शराब छापेमारी के दौरान पथराव, थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया है। इस कानून को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन लगातार छापेमारी कर रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों में असंतोष भी बढ़ रहा है। इस घटना ने फिर से कानून और व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं…

हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार के हिलसा थाना क्षेत्र के बरखंधा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची मद्य निषेध थाना की पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर पथराव हुआ, जिसमें मद्य निषेध थाना हिलसा के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, अवर सहायक निरीक्षक निरंजन कुमार और महिला सिपाही रेखा कुमारी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरखंधा गांव में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर मद्य निषेध थाना की टीम जब गांव पहुंची और एक अधिवक्ता के घर तलाशी लेने की बात कही तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

पुलिस को देखते ही ग्रामीणों ने पहले विरोध जताया। लेकिन जब पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी तो वे उग्र हो गए। पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए पीछे हटने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी। इस हमले में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, अवर निरीक्षक निरंजन कुमार और महिला सिपाही रेखा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है।

हंगामे के बाद मद्य निषेध थाना और हिलसा थाना की पुलिस दोबारा भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंची और कार्रवाई करते हुए दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर लौट रही थी। तब ग्रामीणों ने एक बार फिर हमला बोल दिया और पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति गंभीर होते देख पुलिस बल किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस शराब के नाम पर बेगुनाह लोगों को बेवजह परेशान कर रही है। जिस घर पर छापेमारी की गई, वह एक अधिवक्ता का था। उनका परिवार शराब से कोसों दूर रहता है। लेकिन पुलिस बार-बार उनके घर पर छापेमारी कर रही थी। जिससे उनका परिवार मानसिक तनाव में आ गया था।

हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मद्य निषेध थाना हिलसा के प्रभारी विजय शंकर सिंह के आवेदन पर तीन नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *